सातवें वेतनमान को लेकर सरकार के ऐलान के बाद भी अधिकारी-कर्मचारियों में रोष, ये है वजह

सातवें वेतनमान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने उपचुनाव (by election) से पहले अधिकारी कर्मचारियों के लिए थोड़ी घोषणा की थी। जहां उन्होंने ऐलान किया था की कर्मचारियों को दीपावली से पहले सातवें वेतनमान (Seventh pay scale) की तीसरी किस्त (third installment)  का 25 फ़ीसदी भुगतान किया जाएगा। लेकिन प्रदेश सरकार के इस ऐलान के बावजूद प्रदेश के 4.50 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को कोई खुशी नहीं हुई है।

दरअसल बीते दिनों राज्य सरकार के सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त के 25 फीसद भुगतान के ऐलान के बावजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में कोई उत्साह देखने को नहीं मिला। इसका कारण है अब तक उन्हें सातवें वेतनमान की पहली या दूसरी किस्त का नहीं मिलना। वहीं प्रदेश के ढाई लाख अध्यापकों को अब तक छठे वेतनमान (sixth pay scale) की तीसरी किस्त ही नहीं उपलब्ध कराई गई है। जिसके बाद अधिकारी-कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi