राजस्थान: चर्चा में मंत्रिमंडल विस्तार, कुछ विधायकों को जल्द मिल सकता है मंत्री पद!

Kashish Trivedi
Published on -

राजस्थान, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान कांग्रेस (rajasthan congress) के अंदर काफी दिनों से मतभेद की खबर सामने आ रही थी। इसी बीच लगातार खबर आ रही थी कि सचिन पायलट (sachin pilot) गुट के विधायक पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट है। जिस पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) बड़ा निर्णय ले सकते हैं। माना जा रहा है कि इसी महीने राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। जिसमें पायलट खेमे के तीन चार विधायकों को मंत्री बनाए जा सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक पूर्वकालिक अध्यक्ष की जुलाई में नियुक्ति के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार (cabinet expansion) होने के आसार नजर आ रहे हैं। बता दे राजस्थान में कुल मंत्रियों की संख्या 30 हो सकती हैं जबकि अभी कैबिनेट (cabinet) में 21 मंत्री हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9 मंत्री और बना सकते हैं। वही राजस्थान की सियासी गलियों में चर्चा तेज है कि इस बार पायलट गुट के तीन से चार विधायकों को मंत्री बनाने के साथ-साथ कांग्रेस में शामिल हुए अन्य पार्टी के विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi