कोरोना टीकाकरण से पहले राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

कांग्रेस दिग्विजय सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के टीकाकरण (vaccination) की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh)  का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कोरोना वैक्सीन के लिए वॉलिंटियर बनने की इच्छा जाहिर की है। इसके साथ ही साथ उन्होंने भारत सरकार से वैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे हैं।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत सरकार कोवैक्सीन (Covaxin) और सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (Coveshield) को आपात स्थिति की मंजूरी दी है। दिग्विजय सिंह ने भारत सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि अगर भारत सरकार आपात स्थिति पर अपना मत स्पष्ट करें तो उन्हें खुशी होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi