राम जन्मभूमि पूजन: मंदिर निर्माण में मां पीताम्बरा पीठ की मिट्टी का होगा उपयोग

दतिया, सत्येन्द्र सिंह रावत

श्री पीतांबरा पीठ की पवित्र मिट्टी का अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की नींव में उपयोग होगा । शनिवार को श्री पीतांबरा पीठ की मिट्टी का पवित्र कलश शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। समाजसेवी भाजपा नेता विक्रम सिंह बुंदेला उर्फ बाबा ने बताया कि श्री पीतांबरा पीठ की पवित्र मिट्टी को एकत्रित कर कलश आमजन के स्पर्श दर्शन के लिए निकाला गया । बुंदेला ने बताया कि कलश ग्वालियर के |

भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया को सौंपा जाएगा । पवैया श्रीराम मंदिर की भूमि पूजन में आमंत्रित हैं । श्री पीतांबरा पीठ की पवित्र मिट्टी का कलश पवैया श्रीराम मंदिर निर्माण समिति को अयोध्या में सौंपेंगे । दतिया के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकारबंधु पंडित मनोज तिवारी , गणेशी सावला , बलदेव राज बल्लू , मनोज गोस्वामी ,डॉ .राजू त्यागी , जितेंद्र गोस्वामी ,विपुल निखरा ,जेपी शर्मा ,शैलेंद्र उपाध्याय आदि लोग यात्रा में सम्मिलित रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News