भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
आज अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) का भूमिपूजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendea Modi) अयोध्या में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। इसमें उल्लेखनीय तथ्य ये है कि भगवान श्रीराम ने अभिजीत मुहूर्त में जन्म लिया था और ये वही मुहूर्त है जब मंदिर का भूमिपूजन किया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं, उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने किया। पीएम सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे और वहां बजरंग बली की पूजा की, यहा से निकलकर वे राम जन्मभूमि पहुंचे।

आज के दिन अयोध्या सजधजकर पूरी तरह तैयार है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर सजाया गया है और हर तरफ उल्लास व भक्ति का माहौल है। राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या को सील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में करीब 3 घंटे रुकेंगे। आज के कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है, मंच पर पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास उपस्थित रहेंगे।