BGMI एक बार फिर सवालों के घेरे में, यूजर्स का डाटा बेचने का लगा आरोप, क्या फिर से बैन होगा ये गेम?

BGMI की पैरेंट कंपनी क्राफ्टन इंडिया पर यूजर्स का डाटा टेलीग्राम पर बेचने का इल्जाम लगा, जिसकी सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये गेम एक बार फिर बैन हो सकता है? चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला। 

पॉपुलर गेम BGMI बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन इंडिया एक बार फिर मुश्किलों में फंस गई है। कंपनी पर ये आरोप लगे हैं कि वो अपने यूजर्स का डाटा बेच रही है। इस मामले पर मुंबई में FIR दर्ज हो चुकी है और 15 अप्रैल को इसकी सुनवाई होगी। अगर ये इल्जाम सही साबित हुए, तो BGMI पर एक बार फिर बैन होने का खतरा मंडरा सकता है।

BGMI को साउथ कोरिया की कंपनी क्राफ्टन इंडिया ने बनाया है। ये गेम पहले PUBG के नाम से मशहूर था, लेकिन 2020 में इस पर डाटा सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठे थे, जिसके बाद इसे भारत में बैन कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद क्राफ्टन ने इसे नए नाम BGMI के साथ लॉन्च किया। लेकिन फिर से ये कंपनी डाटा लीक के मामलों में फंसती नजर आ रही है।

मात्र 2000 में बिक रहा है यूजर्स का डाटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राफ्टन पर इल्जाम लगा है कि उसके BGMI यूजर्स का डाटा टेलीग्राम पर बेचा जा रहा है। मुंबई में एक व्यक्ति ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज कराई है। उसका दावा है कि कंपनी ने हर यूजर्स का डाटा 2000 रुपये में बेचा है। ये FIR पिछले साल 5 सितंबर 2024 को मुंबई के अकलुज पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। अब इस केस की सुनवाई 15 अप्रैल को होने वाली है।

क्या बैन हो सकता है BGMI?

PUBG को 2020 में भारत में IT एक्ट की धारा 69A के तहत बैन किया गया था, क्योंकि इसके द्वारा यूजर्स के डाटा की सिक्योरिटी को खतरे में डाला गया था। अब एक बार फिर क्राफ्टन पर ये खतरा मंडरा रहा है। शिकायत करने वाले व्यक्ति का कहना है कि कंपनी ने यूजर्स का कॉन्फिडेंशियल डाटा लीक किया है और उसे देश के बाहर लोगों के साथ शेयर किया है। अगर ये इल्जाम सही साबित हुए, तो BGMI पर बैन लग सकता है। वैसे आपको बता दें कि भारत में BGMI को करोड़ों लोग खेलते हैं। अगर ये गेम बैन हो गया, तो इससे न सिर्फ कंपनी का नुकसान होगा, बल्कि गेमिंग कम्युनिटी को भी तगड़ा झटका लगेगा।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News