डिंडौरी।प्रकाश मिश्रा
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देशभर में स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी पूरी लगन के साथ अपने कर्तव्य पर डटे हुए हैं ।देश की जनता को बचाने के लिए इन सभी कर्तव्य निष्ठ लोगों ने अपना और अपने परिवार का मोह छोड़कर आम जनता की सेवा के लिए जान हथेली में रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में डिंडोरी जिला मुख्यालय में शनिवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई के सदस्यों ने कोरोना जैसी महामारी से अपने देशवासियों को बचाने के लिए लड़ रहे इन जांबाज अधिकारी और कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आर एस एस के कार्यकर्ता नगर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के पास पहुंचे और फूलों की वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया साथ ही उनकी कर्तब्यनिष्ठा के लिए आभार प्रकट किया। इसी तरह जिला चिकित्सालय पहुंचकर आकस्मिक सेवा में उपस्थित डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ एव विभाग के अमले को भी फूल भेंटकर विषम परिस्थितियों में लगातार अपनी सेवाएं देने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। आर एस एस डिण्डोरी के नगर प्रमुख ने कहा कि सच्चे जांबाज कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए हम गौरव महसूस कर रहे हैं।