खेल, डेस्क रिपोर्ट। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल राजस्थान रॉयल्स को मात दी बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा भी रखा। इस जीत का नायक रहे कोलकाता के गेंदबाज, जिन्होंने लीग में शानदार क्रिकेट खेल रही राजस्थान रॉयल्स को मात्र 152 रन पर ही रोक दिया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए नितीश राणा और रिंकू सिंह, जिन्होंने मैच के अहम पड़ाव पर टीम के लिए 66 रन की महत्वपूर्ण नाबाद साझेदारी कर टीम की नैया पार लगाई। नितीश ने 37 गेंदों पर नाबाद 48 वहीं रिंकू सिंह ने मात्र 23 गेंदों पर नाबाद 42 रन की लाजवाब पारी खेली।
रिंकू सिंह को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।
मैच से पहले लिखा ये खास मैसेज
इस जीत के बाद कोलकाता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया, जहां इस जीत के हीरो नितीश राणा और रिंकू सिंह एक-दूसरे का इंटरव्यू कर रहे थे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश में अलीगढ जिले के रहने वाले रिंकू ने खुलासा लिया कि उन्हें मैच वाले दिन सुबह से ही फीलिंग आ रही थी कि वह आज अच्छा खेलेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे सुबह से ही ऐसी फीलिंग आ रही थी कि मैं आज के मैच में रन बनाने जा रहा हूं। साथ ही मैं मैन ऑफ द मैच भी रहूंगा। इसलिए मैंने मैच से पहले खुद ही अपने हाथों पर लिख लिया था कि आज 50 रन बनाऊंगा।”
Said it. Did it. @rinkusingh235 #KKRHaiTaiyaar #KKRvRR #IPL2022 pic.twitter.com/3q3xgyoIOC
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 2, 2022
रिंकू ने आगे कहा कहा, ‘अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में भाग लिया है, लेकिन आईपीएल खेलने वाला मैं पहला खिलाड़ी हूं। आईपीएल दूसरे घरेलू टूर्नामेंटों से काफी अलग होता है। मैं पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन लगातार मौके नहीं मिल रहे थे। मैने घरेलू टूर्नामेंटों में काफी रन बनाए, जिसके चलते बढ़िया प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा था।”
Self-belief
Game-changing partnership
Finishing touchThe power-packed duo of @NitishRana_27 and @rinkusingh235 sum up @KKRiders‘ Wankhede victory. – By @28anand
Full interview #TATAIPL | #KKRvRR https://t.co/fxeOCWsfvl pic.twitter.com/osWnispe6U
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
आपको बता दे 2018 से रिंकू कोलकाता के साथ है। आईपीएल की मेगा ऑक्शन में उन्हें मौजूदा सीजन के लिए कोलकाता ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा था।