धार।राजेश डाबी।
अब से कुछ देर पहले 4 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई थी किन्तु अब नगर में कोरोना महामारी के संक्रमण के पांचवें मरीज की भी पुष्टि हो गई है। कलेक्टर श्रीकांत बनोट के अनुसार उक्त मरीज धार के पहले पॉजिटिव व्यक्ति के बाद बनाए गए बफर जोन में लिए गए सैंपल में से पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव उक्त 28 वर्षीय युवक गांधी कॉलोनी धार का बताया जा रहा है। जिसका कुछ रोज पहले ही सैंपल लिया गया था। जो जिला चिकित्सालय में सुपरवाइजर की पोस्ट पर कार्यरत था। जिसकी अब से कुछ देर पहले कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने पुष्टि कर दी है। अब धार में कोरोना पॉजिटिव के 5 मामले हो चुके हैं। जिनमें पहले पॉजिटिव से ही संक्रमण होना पाया गया है।
हालांकि प्रशासन पूरी सतर्कता बरते हुए हैं एवं बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या ने धार को भी अब अपना गढ़ बनाना शुरू कर दिया है। जो कहीं ना कहीं जिले वासियों के लिए भी चिंता का विषय बन रहा है।