सासन पावर फिर अपराध करने की तैयारी में, प्रदूषण की चपेट में लोग

सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

10 अप्रैल को सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का सिद्धिकला स्थित एक डैम टूट जाने के कारण हज़ारों टन राखड़ गोहवैया नदी से होते हुए रिहंद में जा मिला था साथ ही 6 लोगों की मृत्य भी हो गयी थी। चिरायु जन कल्याण समिति की टीम ने जब मौके का जायजा लिया तो पाया कि कंपनी अब आनन फानन में वहां से राखड़ उठा कर हर्रहवा स्थित डैम के किनारे पाटना शुरू कर दिया है। गर्मी में यह राख उड़ कर ग्रामीणों के घरों तक पहुंचेगा जिससे ग्रामीण इस प्रदुषण के चपेट में आ कर भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होंगे। ये राखड़ उड़ कर गाँव के जल स्रोत को प्रदूषित करेगा और इसके कारण इंसान और मवेशी दोनों को स्वास्थ सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News