भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) 9वीं से 12वीं तक 3 फ़ीसदी सिलेबस (Syllabus) कम करके स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। स्कूल के 21 सितंबर के बाद खोले जाएंगे, विभाग ने इसके लिए रणनीति बनाना शुरु कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board Of Secondary Education) की पढ़ाई पर रोक लगाने के बाद अब स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सिलेबस तय नहीं किया गया है, जबकि सीबीएसई (CBSE) ने जुलाई में 3 फ़ीसदी सिलेबस कटौती करने के आदेश जारी कर दिए थे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सीबीएससी के अनुसार ही प्रदेश में 3 फ़ीसदी सिलेबस कम किया जाएगा, जिस पर चर्चा चल रही है। जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं स्कूल खोलने को लेकर केंद्र की गाइडलाइन के बाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग 21 सितंबर के बाद स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है।
प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, पालक चिंतित
प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को खोलने का अभी तक निर्णय नहीं लिया है। जबकि विभाग 21 सितंबर के बाद स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। सवाल यह है कि स्कूली विद्यार्थियों को विभाग कोरोना से कैसे बचाएगा। इस संबंध में अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उधर पलकों में भी बच्चों को स्कूल भेजने के प्रशासन के निर्णय को लेकर अभी से चिंतित नजर आ रहे हैं।