Unlock 5.0: 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर लिया गया यह बड़ा निर्णय

school winter vacation

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकार ने अनलॉक 5(Unlock 5) की प्रक्रिया के तहत सभी राज्य में 15 अक्टूबर से स्कूल(School)-कॉलेज खोलने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद से कई राज्यों में 15 अक्टूबर से स्कूल कॉलेज चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार (central government)ने स्कूल खोलने के निर्णय लेने का अधिकार भी राज्यों पर छोड़ा है। जिसके बाद मध्य प्रदेश(Madhya pradesh) में 15 अक्टूबर सरकारी व निजी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षा को संचालित किया जाएगा। हालांकि कक्षाएं सिर्फ 2 घंटे की अवधि तक ही रहेंगे। जिसमें छात्रों का मार्गदर्शन सत्र चलाया जाएगा।

दरअसल केंद्र की गाइडलाइन(Guideline) के बाद नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए 2 घंटे की अवधि के लिए स्कूल-कॉलेजों में मार्गदर्शन सत्र चलाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना की माने तो जब तक लॉकडाउन 5 को लेकर राज्य शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश नहीं मिल जाते हैं। स्कूलों में 2 घंटे की अवधि का मार्गदर्शन चलता रहेगा। इसके साथ ही केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी(SOP) का भी पालन किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi