मध्य प्रदेश के जनादेश को नीलाम कर गए सिंधिया

congress-worker-demand-jyotiraditya-scindia-party-president

भोपाल।
एमपी में बीजेपी की सरकार और शिवराज के मुख्यमंत्री बनते ही विपक्ष मे हलचल तेज हो गई है। जहां विधानसभा में विश्वास मत का विपक्ष ने विरोध किया वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को लेकर प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है ।जिसमें उन्होंने सिंधिया पर जमकर कटाक्ष किए है।दिग्विजय का कहना है कि सिंधिया मध्य प्रदेश के जनादेश को नीलाम कर गए।

दिग्विजय ने खत मे लिखा है कि पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ी, और कांग्रेस की सरकार गिर गई।यह बेहद दुखद घटनाक्रम है जिसने न सिर्फ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं बल्कि उन सभी नागरिकों की आशाओं और संघर्ष पर पानी फेर दिया, जो कांग्रेस की विचारधारा में यक़ीन रखते हैं।मुझे बेहद दुख है कि सिंधिया उस वक़्त BJP में गए, जब BJP खुलकर आरएसएस के असली एजेंडा को लागू करने के लिए देश को पूरी तरह बाँट रही है। कुछ लोग यह कह रहे हैं कि सिंधिया को कांग्रेस में उचित पद और सम्मान मिलने की संभावना समाप्त हो गई थी, इसलिए वो BJP में चले गए। लेकिन ये ग़लत है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News