सिंधिया ने गरीब मरीज को दिलाए चिरायु से पैसे वापस, मुफ्त में होगा इलाज

Scindia

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आयुष्मान योजना (ayushman yojana) के अंतर्गत इलाज करने से इनकार करने वाले भोपाल के चिरायु अस्पताल (chirayu hospital) से गरीब मरीज का इलाज कराने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को दखल देना पड़ा। सिंधिया ने न केवल अस्पताल प्रबंधन से गरीब मरीज से वसूले गए पैसे वापस दिलाएं बल्कि यह भी सुनिश्चित कराया कि अब उसका इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत बिल्कुल मुफ्त होगा।

विदिशा निवासी योगेंद्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाई थी कि वह रविवार को अपनी दादी सरजू बाई को भर्ती कराने चिरायु अस्पताल लेकर गया था। उसके पास सरकार द्वारा जारी किया गया आयुष्मान कार्ड था जिसके अंतर्गत 5 लाख रू तक का इलाज मुफ्त करना अनुबंधित निजी अस्पतालों के लिए बाध्य है जिस श्रेणी में चिरायु भी आता है। योगेंद्र की मानें तो उसकी दादी का इलाज करने से चिरायु प्रबंधन ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि पहले पैसे जमा कराने पड़ेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi