सिंधिया समर्थक ने शिवराज सरकार से की ये मांग

mp bjp

भोपाल।
बीजेपी के सत्ता में आते ही सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री शिवराज से एक मांग की है।सिलावट ने शिवराज से गरीब, मजदूर और बेसहारा परिवारों को आटा, दाल और चावल उपलब्ध करवाने की मांग की है।बता दे कि पीएम मोदी ने 21 दिन पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिसके बाद से गरीबों के सामने दैनिक जीवन को चलाने का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में सिलावट ने गरीबों की मदद करने की मांग की है।

पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कहा है कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये प्रदेश मे लाकडाउन के समय में प्रदेश के गरीब, मजदूर एवं बेसहारा परिवारों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल एवं 2 किलो दाल उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए सभी कमिश्नर्स- कलेक्टर्स को निर्देश दिए जाएं।

बता दे कि सिलावट वही है जिन्होंने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस से बगावत कर कमल नाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी। ये सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते है। हाल ही में बीजेपी मे शामिल हुए है। बीजेपी में शामिल होते ही यह उनकी शिवराज सरकार से पहलीमांग है। इधर अटकलें है कि सिलावट को शिवराज सरकार में बड़ा पद दिया जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News