सनसनीखेज चोरी: धनुष तोप में लगाए जाने वाले तीन खोल बारूद अलग कर ले गए चोर

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे इस अति सुरक्षित और अति संवेदनशील स्थानों पर चोरी करने से भी खौफ नहीं खाते। ताजा मामला जबलपुर के केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के लॉन्ग प्रूफ रेंज में चोरी का  है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के लॉन्ग प्रूफ रेंज (LPR) से आज तोप (Canon) के तीन खोल चोरी हो गए,खास बात ये है कि चोरो ने एलपीआर (LPR) के अंदर ही पहले तो खोल से बारूद (Gunpowder) हटाया और फिर उसे खाली करने के बाद उसे ले उड़े, बताया जा रहा है कि चोरी हुए तोप (Canon) के खोल की कीमत करीब 6 लाख रु है, इधर सेना के जवान तैनात होने के बाद भी एलपीआर (LPR)  में चोरी हो जाने की घटना से हड़कप मच गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....