Sheopur: 18 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कई इलाके हुए सील

mp corona

श्योपुर।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में कोरोना(corona) का कहर थमने नहीं रहा। लगातार नए मामले प्रशासन की नींद उड़ाए हुए हैं। इसी बीच शनिवार काे जिले में 18 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं।जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 45 पहुँच गयी है। वहीँ शनिवार को 2 मऱीज की मौत हो चुकी है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा 4 पहुँच गया है।

दरअसल श्योपुर में शनिवार को 18 नए पॉजिटिव(positive) पाए गए। 2 मरीज की मौत भी हो गई है। जिला अस्पताल के डॉक्टर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अस्पताल के लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित पाये गए हैं। संक्रमण अब पुराने संक्रमित इलाकों में तेजी से फ़ैल रहा है। सभी क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के बाद मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन(quarantine) किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ श्योपुर के ग्रामीण क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही शहरी इलाकों में कई कॉलोनियों को सील किया गया है। इधर जिले में अबतक कुल 45 मरीज हो चुके हैं। जबकि 4 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 5 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News