भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर सहित प्राचीन शिवालयों और शिवमंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुँच रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)ने भी महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की।
ये भी पढ़ें – Mahashivratri: बाबा महाकाल का हुआ विशेष श्रृंगार, जयकारों से गूंज उठा शिवालय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) गुरुवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर भोपाल में बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और यहाँ वैदिक मन्त्रों के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली सहित जगत के कल्याण के लिए शिवशंकर से प्रार्थना की।
।। ॐ नमः शिवाय ।। pic.twitter.com/mSOdFQm48r
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 11, 2021
चलत्कुण्डलं भ्रू सुनेत्रं विशालं। प्रसन्नाननं नीलकंठं दयालं॥
मृगाधीशचर्माम्बरं मुण्डमालं । प्रियं शंकरं सर्वनाथं भजामि॥#महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोपाल में बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की। ॐ नम: शिवाय! pic.twitter.com/lyWf5ZNfGB— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 11, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान शिवरथ को भी खींचा। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
निराकार, ओंकार के मूल तथा वाणी, ज्ञान व इन्द्रियों से परे, परम कृपालु, गुणों के धाम, कैलाशपति भगवान शंकर से यही प्रार्थना कि आपकी कृपा दृष्टि से हर प्राणी का जीवन धन्य हो।
सबके जीवन में मंगल और कल्याण का दीप सदैव देदीप्यमान रहे! हर हर महादेव! #महाशिवरात्रि pic.twitter.com/RTaJojz29t
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 11, 2021
आदि देव भगवान शिव के पावन पर्व #महाशिवरात्रि पर शिव रथ को खींचने का सुख और सौभाग्य मिला।
हे महादेव आशीर्वाद दीजिये कि जनता की सेवा और प्रदेश की प्रगति के लिए पूरी सामर्थ्य, शक्ति के साथ कार्य कर सकूं। हर चेहरे पर सुख, शांति और आनंद की चिरस्थायी मुस्कान बिखेर सकूं! हर हर महादेव! pic.twitter.com/L3vwmZkBgu
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 11, 2021