मप्र को बड़ी सौगात देने की तैयारी में शिवराज सरकार, जल्द शुरू होगा काम

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार (shivraj government) जल्द ही प्रदेश को बड़ी सौगात देने वाली है। डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही प्रदेश में 6 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) शुरू किए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा संचनालय द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सूत्रों की माने तो मंडला, नीमच, श्योपुर, सिंगरौली और राजगढ़ को यह सौगात मिल सकती है। कैबिनेट (cabinet) की मंजूरी मिलते ही भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दरअसल शिवराज सरकार प्रदेश को 6 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज की सौगात देने जा रही है। इसके लिए मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की तैयारी शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि 2022-23 मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक उल्का श्रीवास्तव (ulka srivastava) का कहना है कि प्रदेश के 6 नए कॉलेज शुरू करने के लिए डीपीआर (DPR) तैयार कर ली गई है। 2022-23 से सत्र शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi