Shivraj सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में टैक्स बढ़ोत्तरी स्थगित

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में टैक्स बढ़ोत्तरी को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसे लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 28 सितंबर 2020 द्वारा उपभोक्ता प्रभार के संबंध में मध्यप्रदेश नगर पालिका नियम 2020 अधिसूचित किये गए हैं। राज्य शासन मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के अंतर्गत उपभोक्ता प्रभार की दरों के निर्धारण में किसी भी प्रकार की वृद्धि को आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है।

ये भी देखिये – बैकफुट पर Indore Municipal Corporation और सरकार, टैक्स वृद्धि स्थगित, भूपेंद्र सिंह ने जारी किये आदेश

गुरूवार को ही हुई इंदौर नगर निगम टैक्स की वृद्धि भी स्थगित


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।