उपचुनाव के बाद एक्शन में शिवराज, अफसरों से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा उप-चुनाव (Vidhansabha By-election) के अनुकूल नतीजे आने और बहुमत में रही कसर पूरी होने से खुश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan).अब योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शुक्रवार को संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं। इस दौरान कानून व्यवस्था के साथ अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान 13 नवंबर को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं। इस दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, धान मिलिंग, कानून व्यवस्था, मिलावट से मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि), नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, (सार्वजनिक वितरण प्रणाली), पथ विक्रेता उत्थान योजना (शहरी एवं ग्रामीण), स्वसहायता समूहों का सशक्तिकरण, विभिन्न त्यौहार की व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News