Domestic Violence को लेकर शिवराज गंभीर, नया कानून बनाने के लिए निर्देश

Domestic Violence

भोपाल डेस्क – प्रदेश में तेजी से बढ़ती घरेलू हिंसा (Domestic Violence) की घटनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि वे आईपीसी की धाराओं के अलावा इस मामले में नया कानून बनाने की दिशा में कार्य करें। दरअसल पिछले 15 दिनों में मध्यप्रदेश में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) की 3 बड़ी घटनाओं ने लोगों के दिल दहला दिए हैं|

MP Corona Alert: 24 घंटे में मिले 2091 मरीज, त्योहारों के लिए आज जारी होगी गाइडलाइन

पहली घटना भोपाल में 9 मार्च 2021 की है। निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक पति ने दरिंदगी की सारी सीमाएं लांघ दी। सिवनी मालवा के रहने वाले प्रीतम सिसोदिया को पत्नी के चरित्र पर शक था और अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता रहता था। लेकिन 9 तारीख की रात को उसने दरिंदगी की हद कर डाली। फरसे से उसने पत्नी पर कई वार किए और उसके बाएं हाथ की हथेली और बाएं पैर का पंजा काट दिया। घुटने के पास भी पैर पर वार किया। पत्नी की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो हिंसक पति का रूप और महिला की हालत देखकर दहल गए। तुरंत पुलिस को खबर की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्नी का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma