नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सुझाव वाले एक वीडियो को ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है| जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी () की ओर से राहुल गांधी पर पलटवार किया जा रहा है| इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राहुल गांधी पर तंज कसा है|
राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम शिवराज ने इशारों में तंज कसा है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘जो ‘राजा बाबू’ कुछ दिन पहले ट्रैक्टर पर ‘सोफा’ लगवा कर ‘किसान’ बने थे वो आज ‘वैज्ञानिक’ भी बन गए हैं। कृपया उनके ज्ञान के ओवरफ़्लो को ‘स्वादानुसार’ नमक के साथ ग्रहण करें और आनंद लें’।
जो ‘राजा बाबू’ कुछ दिन पहले ट्रैक्टर पर ‘सोफा’ लगवा कर ‘किसान’ बने थे वो आज ‘वैज्ञानिक’ भी बन गए हैं।
कृपया उनके ज्ञान के ओवरफ़्लो को ‘स्वादानुसार’ नमक के साथ ग्रहण करें और आनंद लें। 😃
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 9, 2020
राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा| उन्होंने लिखा है कि देश के सामने सबसे बड़ा संकट है कि आज कोई हमारे पीएम को बता नहीं पा रहा है कि वो गलत हैं| राहुल गांधी ने एक पवन ऊर्जा कंपनी के सीईओ के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत संबंधी वीडियो शेयर किया है|
The real danger to India isn’t that our PM doesn’t understand.
It’s the fact that nobody around him has the guts to tell him. pic.twitter.com/ppUeBeGwpk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2020
राहुल गांधी को नहीं पता प्याज जमीन के नीचे होती है या ऊपर
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने कृषि बिल के विरोध में ट्रेक्टर यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर घूम रहे हैं। खेती-किसानी जानते नहीं हैं। उन्हें पता नहीं प्याज जमीन के नीचे होती है या फिर जमीन के ऊपर। क्यों किसानों में भ्रम फैला रहे हो|