मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री ने प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर दी शुभकामनाएं

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के राजधानी स्थित सेज यूनिवर्सिटी (Sage university) में ‘सेज करियर डे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल व सेज समूह की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद थी।

कार्यक्रम में पिछले दो शैक्षणिक सत्र में कैंपस प्लेसमेंट से चयनित हुए विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने सीएम शिवराज का पुष्पगुच्छ स्वागत किया।

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को इनोवेटिव आइडियाज पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी आइडियाज पर काम करें। मध्य प्रदेश शासन अच्छे आइडियाज को वित्तीय सहायता देगा।” सीएम शिवराज ने छात्रों को देश में रह कर देश की सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया।

सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश शासन का सेज ग्रुप के कार्यो में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

आपको बता दे सेज समूह में पिछले दो सत्र में 370 से अधिक कंपनिया आई है, जहां 2200 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिल चुका है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News