कांग्रेस के बंद को शिवराज के मंत्री ने बताया फ्लॉप, कहा- मंहगाई की बात झूठी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pardesh) में लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल (petrol diesal) और रसोई गैस के दामों को लेकर कांग्रेस (congress) ने आज आधे दिन के बंद का आवाहन किया है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं के द्वारा इस बंद को व्यापक बनाने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस की इस बंदी पर तंज कसा है।

दरअसल कांग्रेस के आधे दिन के बंद पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (viswas sarang) ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री विश्वास सारंग ने बन्द को पूरी तरह से असफल बताया है। विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में भी पेट्रोल महंगी है। अगर कांग्रेस चाहती तो वहां प्रदर्शन कर सकती थी। लेकिन इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है तो वो अपने धंधे बंद नहीं करवाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi