MP की आर्थिक स्थिति को लगा झटका, छोटे उद्योगों पर कोरोना की बड़ी मार

 

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसका असर अब प्रदेश की आर्थिक स्तिथि (Economic situation) पर भी दिखता नजर आने लगा है। लॉकडाउन के चलते 50 फीसदी बड़े तो वहीं 93 फीसदी छोटे उघोग बंद हो गए हैं। राज्य के 370 बड़े उघोगों में से सिर्फ 173 ही चल पा रहे हैं। छोटे उघोगों पर कोरोना की सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. हालात यह है कि 22 हजार 307 छोटे उघोग में से सिर्फ 1 हजार 449 उघोग ही वर्तमान में चालू हैं। इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जिससे की इस मुश्किल परिस्तिथि से निपटा जा सके.


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News