Tecno Camon 19 Pro Mondrian कुछ दिनों में होगा भारत में लॉन्च, यूनिक है इसकी डिजाइन, यहाँ जानें फीचर्स

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल ही शुरुआत से अब तक Tecno ने अपने कई तगड़े स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन्स करने वाली मोबाइल कंनपनियों में से एक टेक्नो भी है। हाल ही में कंपनी ने भारत में Tecno Camon 19 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। एक बार फिर कंपनी अपने नए हैन्डसेट Tecno Camon 19 Pro Mondrian के साथ आ चुकी है।

Tecno Camon 19 Pro Mondrian कुछ दिनों में होगा भारत में लॉन्च, यूनिक है इसकी डिजाइन, यहाँ जानें फीचर्स

 

इससे पहले हम आपको बता दे की Tecno Camon 19 सीरीज में Tecno Camon 19, Tecno Camon 19 Neo और Tecno Camon 19 Pro शामिल थे। अब कंपनी जो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है वो Tecno Camon 19 Pro का नया एडीशन है, जिसका नाम Tecno Camon 19 Pro Mondrian है। यह स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च होगा।

यह भी पढ़े… JioBook: Jio ला रहा है सस्ता लैपटॉप! डिजाइन का हुआ खुलासा, मिलेंगे धांसू फीचर्स, देखें यहाँ

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की घोषणा जुलाई में ही कर दी थी। स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसकी डिजाइन और पॉलीक्रोमैटिक टेक्नोलॉजी। हाल ही में Vivo V25 Pro में पॉलीक्रोमैटिक टेक्नोलॉजी को देखा गया था। इसका मतलब यह है की यह स्मार्टफोन धूप में जाते ही अपना कलर चेंज करता है।

Tecno Camon 19 Pro Mondrian कुछ दिनों में होगा भारत में लॉन्च, यूनिक है इसकी डिजाइन, यहाँ जानें फीचर्स

इतना ही रात में स्मार्टफोन की शाइन और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं स्मार्टफोन का लुक काफी आकर्षक है। इसकी डिजाइन सामने आ चुकी है। व्हाइट बैक पर रिकटेनगुलर ब्लॉक्स बने हुए हैं। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

बात प्रोसेसर की करें तो इस स्मार्टफोन में Helio G96 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। Tecno Camon 19 Pro Mondrian में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। 6.8 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News