कोरोना संक्रमित हुए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट 

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargav) के बाद आब मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा, “मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।”

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच करवाने के लिए कहा। तब तक सभी को क्वारनटीन रहने की सलाह दी है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गोपाल भार्गव ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए है।

बतादें डॉ. प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित होने वाले शिवराज सरकार के सातवे मंत्री है। मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा मंत्री गोपाल भार्गव, अरविंद भौरिया, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, मोहन यादव और रामखेलावन पटेल कोरोना से संक्रमित हो चुके है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News