महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राजकीय शोक, केंद्र सरकार ने की घोषणा

image

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राजकीय शोक का ऐलान केंद्र सरकार ने किया है। भारत में रविवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है। गुरुवार को को स्वस्थ खराब होने के करण ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के दुख में भारत सरकार ने 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

यह भी पढ़े… MP Weather: मानसून की सक्रियता बढ़ी, 9 संभागों में बारिश के आसार, 24 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महारानी के निधन पर दुख जताया था। वहीं ब्रिटेन में महारानी के निधन पर 10-12 दिनों का राजकीय शोक होगा। बता दें की राजकीय शोक के दौरान पूरे देश भर में समारोह और मनोरंजक कार्यकर्मों की मनाही होती है। राजकीय या राष्ट्रीय शोक की घोषणा का अधिकार केवल केंद्र सरकार को होता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"