Bhopal : प्रदेश की पहली रात्रि सफारी वन विहार में शुरू, वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया शुभारंभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली रात्रि सफारी वन विहार उद्यान (Van Vihar Gardens) भोपाल में आज से शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Forest Minister Kunwar Vijay Shah) ने की। वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण और वन्य प्राणियों को अब दिन के साथ-साथ अब रात्रि में देखने के लिये ‘रात्रि सफारी’ (Night safari) की सौगात दी गई है।

वन मंत्री वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में प्रदेश की पहली रात्रि सफारी का शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होने कहा कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रात्रि सफारी के शुरू होने से पर्यटकों का इसके प्रति आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि वन विहार में प्रतिवर्ष 6 लाख पर्यटक आते हैं। इससे तकरीबन ढाई करोड़ वार्षिक आमदनी होती है। नाइट सफारी से पर्यटकों की संख्या में दोगुनी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur