लव जिहाद के खिलाफ मप्र में बनेगा सख्त कानून, देवी-देवताओं के फोटोयुक्त पटाखों पर बैन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में लव जिहाद के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार (MP Government) जल्द ही सख्त कानून (Law) बनाएगी। इसके बाद विवाह के लिए धर्म परिवर्तन करना या कराना गैर कानूनी होगा| मंत्रालय में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Sinh Chauhan) ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं| गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इसकी जानकारी दी है|

इसके अलावा बैठक में विदेशी पटाखों पर बेन लगाने का फैसला किया है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी-देवताओं के फोटोयुक्त पटाखों के मध्यप्रदेश में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। ऐसे पटाखों का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी|

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चीनी अथवा अन्य विदेशी पटाखों का भंडारण, परिवहन, विक्रय और उपयोग प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। चीनी अथवा अन्य विदेशी पटाखों का भंडारण, परिवहन, विक्रय और उपयोग करने पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(B) 1 (b) के तहत 2 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है, इसके अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News