भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदान खत्म होते ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) एक्शन में आ गए हैं। बुधवार को उन्होंने ताबड़तोड़ बैठक की। वहीं कई तरह के जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता को शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके। इसके लिए कानून में आवश्यक संशोधन किया जाएगा।
वही त्यौहारी मौसम को देखते हुए उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में दूध और दूध से बनी सामग्री मिठाई और अन्य खाद्य सामग्रियों की निरंतर जांच की जाए। लगातार उनके नमूने जांच के लिए भेजे जाएं और यदि जांच में किसी भी तरह की कोई मिलावटखोरी पाई जाती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों के मन में खौफ बना रहे इसके लिए मिलावटखोरों को संज्ञेय अपराध बनाया जाएगा ओर मौजूदा कानून में संशोधन किया जाएगा। ताकि जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीनी पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। वहीं पटाखों में देवी देवताओं के चित्र को भी प्रतिबंधित किया गया है।
जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके और मिलावटखोरों के मन में खौफ हो इसके लिए प्रदेश में मिलावटखोरी को 'संज्ञेय अपराध' बनाया जाएगा तथा मौजूदा कानून में आवश्यक संशोधन किया जाएगा।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 4, 2020
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि प्रदेश में दूध एवं दूध से बनी सामग्रियों, मिठाइयों, अन्य खाद्य सामग्रियों के निरंतर नमूने लिए जाएँ और उसके बाद जाँच व कार्रवाई हो। त्यौहारों पर सघन कार्रवाई की जाए। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 4, 2020