सीहोर।अनुराग शर्मा
बीपीएल(bpl) परिवार को दिए जाने वाले राशन के साथ ही अब जिनके पास राशन कार्ड(ration card) की पात्रता पर्ची नहीं है। ऐसे परिवार को भी शासन द्वारा राशन(ration) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसमें 25 केटेगरी(category) को शामिल किया गया है। बिना पात्रता पर्ची(eligibilty slip) वालों की सूची शासन में सोसाइटी(society) को भेज दी है।वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि सूची में शहर के कई संपन्न परिवारों के नाम शामिल हैं।
दूसरे चरण के लॉकडाउन(lockdown) में कई गरीब परिवारों के घर के चूल्हे बुझ गए। अब समाजसेवी के भरोसे ही उनका पेट भर रहा है। ऐसे में शासन ने बिना पात्रता पर्ची वाले गरीब परिवार, दिव्यांगजनों, विधवा एवं शहीदों सहित 25 कैटेगरी निर्धारित की है। जिन्हें राशन दिया जाना है। लेकिन जो सूची जारी की गई है, उसमें संपन्न परिवारों के नाम भी शामिल है। इसमें कई नाम ऐसे हैं जो कि बड़े व्यवसाय करते हैं। सोसायटी के माध्यम से जब यह सूची पार्षदों के पास पहुंची तो खलबली मच गई। इसमें हर वार्ड में औसतन 20 से 30 नामों को शामिल किया गया जिसमें करीब 60 फ़ीसदी नाम संपन्न परिवारों के है।