सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर दागे एक के बाद एक कई अहम सवाल, कोरोना प्रबंधन पर सुनवाई जारी

supreme court employees officers

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर केंद्र की सुनवाई जारी है। अदालत केंद्र से कोरोना प्रबंधन (management) हेतु उठाए गए कदमों पर जवाब मांग रही है। इसी दौरान कोर्ट ने ये भी कहा कि, ‘इंफॉर्मेशन आने से रोकनी नहीं चाहिए, बल्कि हमें लोगों की आवाज़ सुननी चाहिए।’ ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) के मामले में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘ ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर व्यवस्था ऐसी हो कि प्रशासन के साथ साथ आम लोगों को भी पता चले कि कितनी ऑक्सीजन सप्लाई की गई है और कौन से अस्पताल (hospital) में ऑक्सीजन कितनी है।’ अदालत ने केंद्र से सवाल करते हुए कहा कि वैक्सीन की कीमत अलग-अलग क्यों है साथ ही पूछा कि जिन्हें फोन चलाना नहीं आता वे वैक्सीनेशन (vaccination) हेतु पंजीकरण (registration) कैसे करवाएंगे।

यह भी पढ़ेंं… इंदौर के नवलखा इलाके में भीषण आग, एक युवक की झुलसने से मौत


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News