भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (central government) ने कोरोना (Corona) के चलते इस बार संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliyament) रद्द कर दिया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary)को लिखे एक पत्र में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi)ने कहा, “सर्दियों का महीना कोविड-19 के प्रबंधन के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि इसी दौरान कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, खासकर दिल्ली में,अभी हम दिसंबर मध्य में हैं और कोरोना का टीका जल्द आने की उम्मीद है”। श्री जोशी ने कहा कि “उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क स्थापित किया और उन्होंने भी महामारी पर चिंता जताते हुए शीतकालीन सत्र से बचने की सलाह दी है” । जोशी ने पत्र में लिखा, “सरकार संसद के आगामी सत्र की बैठक जल्द बुलाना चाहती है। कोरोना महामारी से पैदा हुई अभूतपूर्व स्थिति को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र की बैठक 2021 की जनवरी में बुलाना उपयुक्त होगा।”
उधर कांग्रेस (Congress) ने कोरोना महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र इस बार नहीं कराए जाने के फैसले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि संसदीय लोकतंत्र को नष्ट करने का काम पूरा हो गया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, “मोदी जी, संसदीय लोकतंत्र को नष्ट करने का काम पूरा हो गया। उन्होंने सवाल किया, “कोरोना काल में नीट/जेईई (NEET, JEE)और यूपीएससी (UPSC) की परीक्षाएं संभव हैं, स्कूलों में कक्षाएं, विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं संभव हैं, बिहार-बंगाल में चुनावी रैलियां संभव हैं तो संसद का शीतकालीन सत्र क्यों नहीं? जब संसद में जनता के मुद्दे ही नहीं उठेंगे तो लोकतंत्र काअर्थ ही क्या बचेगा?
वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा (KK Mishra) ने भी इस पर सवाल उठाये हैं, कांग्रेस प्रवक्ता ने ने ट्वीट किया कि “दावा है कि कोरोना पर 93 प्रतिशत काबू पा लिया गया है, देश सामान्य हो रहा है, बाज़ार,उद्योग-धंधे चालू हैं,अर्थव्यवस्था भी सुधर रही है, देश “आत्मनिर्भर” बन गया है। यदि यह सब सच है तो बुज़दिलों संसद के शीतकालीन सत्र से पलायन क्यों? कोरोना या किसान?”
दावा है कि कोरोना पर 93 प्रतिशत काबू पा लिया गया है!देश सामान्य हो रहा है,बाज़ार,उद्योग-धंधे चालू हैं,अर्थव्यवस्था भी सुधार रही है,देश "आत्मनिर्भर" बन गया है!यदि यह सब सच है तो बुज़दिलों संसद के शीतकालीन सत्र से पलायन क्यों? कोरोना या किसान? @JPNadda @narendramodi @OfficeOfKNath
— KK Mishra (@KKMishraINC) December 16, 2020