25 जून के बाद पटरी पर दौड़ सकती है ये ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा लाभ

mp rail news

भोपाल।

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में कोरोना(corona) के मामले और अनलॉक 1.0(unlock 1.0) के शुरू होने के बाद अब धीरे धीरे शहरों को व्यवस्थित करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में अब भोपाल रेल मंडल(Bhopal Railway Division) ने ट्रेनों का प्रस्ताव जोन को भेजा है। इन ट्रेनों में रेवांचल(Revanchal) की मांग ज्यादा है। वहीं शताब्दी(shatabdi) और ओवर नाईट एक्सप्रेस(over night express) ट्रेनों को भी इसमें शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि 25 जून के बाद से राज्य में इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News