बरेली में रोडवेज की बस लेकर गायब हुआ चोर, अधिकारियों ने ड्राइवर को किया सस्पेंड

बरेली, डेस्क रिपोर्ट। लग्जरी गाड़ियों, बाइक या स्कूटर की चोरी के बारे में तो हम सभी ने सुना ही है। लेकिन बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला हाल ही में सामने आया है। यहां पर चोरों ने उत्तर प्रदेश के सरकारी डिपो पर खड़ी रोडवेज की बस को ही चुरा लिया। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने चालक को सस्पेंड कर दिया है और जांच की जा रही है।

बरेली के सेटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन से रोडवेज की बस चोरी हो जाने का मामला सामने आते ही आम जनता से लेकर अधिकारियों तक में हड़कंप मच गया। बात जब उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो तुरंत ही जांच पड़ताल शुरू की गई।

MP

Must Read- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टिकट काउंटर पर लगा ये साइनबोर्ड, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

जांच पड़ताल करने के बाद यह बस मिल भी गई है। बस को बंदायू जिले के दातागंज क्षेत्र में लावारिस हालत में बरामद किया गया। जांच में यह सामने आया है कि चालक की लापरवाही की वजह से बस चोरी चली गई थी जिसके चलते पदाधिकारियों ने चालक को सस्पेंड कर दिया।

रोजाना रोडवेज बसों के अपने तय रुट पर पहुंच जाने के बाद कार्यशाला में खड़ा कर दिया जाता है। कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों के बीच बस का इस तरह से चोरी हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News