Madhya Pradesh सरकार की इस घोषणा से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

भोपाल डेस्क-मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में किसानों (farmers) को 0% ब्याज राशि पर मिलने वाले ऋण (loan) को चुकाने की अवधि एक महीने बढ़ने जा रही है। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि वि कास मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने इस बात के संकेत दिए हैं। सरकार के इस फैसले से मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

Farmers Protest : विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर छिड़ी बहस, शिवराज बोले- बाहरी हस्तक्षेप सहन नहीं करेंगे

दरअसल मध्य प्रदेश की सरकार पिछले कई सालों से अपने किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 0% ब्याज राशि पर ऋण देती रही है। रबी और खरीफ की फसलों के समय दिए जाने वाले इस ऋण को साल में दो बार किसान को जमा कराना होता है ताकि उसे नया ऋण मिल सके। रबी की फसल के लिए ऋण वसूली अवधि 31 मार्च रहती है जिसे एक महीने बढ़ाने यानी 30 अप्रैल तक करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (chief minister shivraj singh chauhan) ने सहमति दे दी है। दरअसल किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके फसल ऋण वसूली की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसकी वजह उन्होंने वर्तमान में रबी की फसल का उपार्जन होना बताया था। किसानों को अपनी फसल बेचने से मिलने वाली राशि अप्रैल माह के अंत तक मिल सकेगी और इसी वजह से मार्च में उनके लिए ऋण जमा करना बहुत मुश्किल था। कमल पटेल के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस बात पर सहमति दे दी है और अब किसान अप्रैल माह के अंत तक अपनी ऋण राशि जमा कर सकेंगे जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma