मजिस्ट्रेट के घर हुई ये चोरी बनी चर्चा का विषय, ये है कारण

सीधी।

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के बीच चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी के तैनाती है। बावजूद इसके अपराधी अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे। इसी बीच सीधी जिले से चोरी की एक घटना सामने आई है। जहाँ न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर हुई ये चोरी पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। हुआ ये कि इस बार चोर कोई बेशकीमती चीजें या कोई बड़ी रकम नहीं बल्कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से रोटियां चुराकर ले गए हैं।

दरअसल मामला शनिवार का है । जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक कुमार सिंह के सरकारी घर में जब चोर घर के पीछे खिड़की की जाली काटकर किचन में दाखिल हुए और वहां रखी रोटी और कमरे में टंगे पैंट में से 19 सौ रुपए चुरा ले गए। चोरों ने कमरे में रखा सामान भी बिखेर दिया है। हलाकि इस चोरी ने पुलिस के पोल खोल दी है। पुलिस प्रशासन के सख्त पहरे और बावजूद चोरी कि घटना कई तरह के सवाल कड़ी कर रही है।

वहीँ दूसरी तरफ सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। खोजी कुत्ते भी बुलाए गए। लेकिन चोर अब तक पकड़ में नहीं आए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News