टीआई को धमकीभरी चिट्ठी, तुमने हमारा गैंग पकड़ा हम 7 दिन में तुम्हें निपटा देंगे

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। देश की ट्रेनों में चढ़कर चोरी की वारदात करने वाले सांसी गिरोह का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जीआरपी टीआई (GRP TI) को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकीभरी चिट्ठी भेजी है। ये चिट्ठी उनके घर पर फेंकी गई है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

जीआरपी (GRP) थाने के टीआई अजीत सिंह चौहान (Ajit Singh Chauhan)ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार की रात 10 बजे के आसपास एक धमकी भरी चिट्ठी लिखकर उनके घर पर फेंकी है। उन्होंने बताया कि चिट्ठी में केवल दो लाइन लिखी हैं कि तुमने हमारा गैंग पकड़ लिया है, हम तुम्हें 7 दिन में निपटा देंगे। चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि ये दुस्साहस पिछले दिनों पकड़ी सांसी गिरोह का हो सकता है। हालांकि हकीकत जांच के बाद ही पता चलेगा। मामले की जांच जीआरपी (GRP) खुद करेगी।

टीआई को धमकीभरी चिट्ठी, तुमने हमारा गैंग पकड़ा हम 7 दिन में तुम्हें निपटा देंगे

टी आई अजीत सिंह चौहान (Ajit Singh Chauhan) ने कहा कि हमने परसों इंटरस्टेट सांसी गिरोह पकड़ा है जिसने 100 से अधिक ट्रेनों में वारदात की है। उनके चार आरोपी हमारी गिरफ्त में है उनसे पूछताछ के लिये अभी अलीगढ़ और आगरा के पुलिस अधिकारी ग्वालियर में हैं वहीं अहमदाबाद, मुंबई क्राइम ब्रांच भी संपर्क में है वो भी पूछताछ करेगी। संभवतः इस गैंग के ही फरार बदमाशों ने किसी से ये दुस्साहस करवाया हो। टीआई अजीत सिंह चौहान (Ajit Singh Chauhan) ने कहा कि हम तो कहते हैं जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी है वो अटैक जरूर करे। फिर ग्वालियर की पुलिस का जलवा देखकर जाए।

टीआई को धमकीभरी चिट्ठी, तुमने हमारा गैंग पकड़ा हम 7 दिन में तुम्हें निपटा देंगे


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News