ट्विटर डील होल्ड पर, अधिग्रहण को लेकर एलन मस्क की बड़ी घोषणा

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले महीने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने वाले एलन मस्क ने फिलहाल इस डील को होल्ड पर डाल दिया है, जिसकी वजह उन्होंने स्पैम बताई है।

मस्क ने ट्वीट करते हुए लिख, ” ट्विटर डील को टेम्परेरी तौर पर होल्ड पर डाल दिया गया है। दरअसल, ट्विटर ने एक फाइलिंग में जानकारी दी थी कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 परसेंट ही स्पैम/ फेक अकाउंट हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.9 करोड़ यूजर्स हैं।”

आपको बता दे जब से मस्क ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा किया है तब से सोशल मीडिया कंपनी के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 17.7% गिरकर 37.10 डॉलर हो गए। सहमत मूल्य पर डील होने की निहित संभावना मंगलवार को पहली बार 50% से नीचे गिर गई, जब ट्विटर के शेयर $ 46.75 से नीचे आ गए।

अगर एलन मस्क इस डील से पीछे हट जाते हैं, तो ट्विटर की नई डील की कीमत कम हो जाएगी। हालांकि, इस स्थिति में मस्क को $ 1 बिलियन का टर्मिनेशन शुल्क ट्विटर को देना होगा और सोशल मीडिया कंपनी उस पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा भी कर सकती है।

फेक अकाउंट से मस्क को दिक्कत

पिछले हफ्ते ही मस्क ने इस डील के लिए 7 अरब डॉलर सिक्योर किए हैं, ताकि वह 44 अरब डॉलर की इस डील को पूरा कर सकें। दरअसल, मस्क डील होने के बाद से ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक और बॉट आकाउंट्स को हटाने की बात कर रहे थे।

उन्होंने डील के दौरान भी कहा था कि अगर यह डील होती है तो उनकी प्राथमिकता प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट्स को रिमूव करने की होगी।

अगर डील लंबे समय तक होल्ड पर जाती है तो इससे ट्विटर को भी काफी नुकसान होगा। इस महीने की शुरुआत में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने अपनी फाइलिंग में बताया था कि डील क्लोज होने तक उन्हें कई तरह के रिस्क हैं, जिसमें से मुख्य है कि क्या एडवरटाइजर “भविष्य की योजनाओं और रणनीति के बारे में संभावित अनिश्चितता” के बीच ट्विटर पर खर्च करना जारी रखेंगे?

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News