मध्य प्रदेश के उप-चुनाव से उमा भारती की दूरी चचार्ओं में, नाराजगी से नहीं किया जा सकता इनकार

uma-shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव (Assembly By-election) का प्रचार जोर पकड़ रहा है, तमाम नेताओं की रैली और जनसभाएं हो रही हैं, वहीं भाजपा (BJP) की स्टार प्रचारक उमा भारती की प्रचार अभियान से दूरी चर्चा का विषय बनी हुई है। राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं और यहां 3 नवंबर को मतदान होगा। भाजपा चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (State President Vishnu Dat Sharma) और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajyasabha MP Jyotiraditya Scindia) के हाथों में है। इन नेताओं की लगातार सभाएं हो रही हैं और वे कार्यकतार्ओं तथा मतदाताओं से सीधे संवाद भी कर रहे हैं।

भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में जिन नेताओं का नाम शामिल किया है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम प्रमुख है (Former Central Minister And Former Chief Minister Of Madhya Pradesh Uma Bharti)। उमा भारती पिछले दिनों उत्तराखंड (Uttarakhand) की यात्रा पर गई थी और उसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई और उनका वहीं इलाज चला। इन दिनों वे उत्तरखंड में ही गंगा नदी (Ganga River) के किनारे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। चुनाव प्रचार में पार्टी और उम्मीदवार उमा भारती की जरुरत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी कई वर्गों में खास पकड़ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News