नाबालिग दुल्हन से शादी न होने पर दुखी दूल्हे ने छोटी बहन का किया अपहरण, मामला दर्ज

मुरैना, संजय दीक्षित| पोरसा तहसील के ग्राम पदू पुरा में कलेक्टर के निर्देशन के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ,पुलिस प्रशासन और महिला बाल विकास ने नाबालिग की होने जा रही शादी को रुकवाया। बीती रात श्योपुर से पोरसा विवाह करने आया दूल्हा विनोद सखवार नाबालिक बच्ची से शादी करने के लिए पहुंचा था। तभी इसकी सूचना प्रशासन की टीम को लगी।

प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँचकर देखा तो दुल्हन नाबालिग थी। उसको रात को ही जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मेडकिल के बाद दुल्हन को नाबालिग बताया गया। नाबालिग को परिजनों से मुक्त कर वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया हैं। ये पूरी कार्यवाही कलेक्टर के निर्देशन पर की गई हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News