अमेरिका में 12-15 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन को मिली मंजूरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी (corona pandemic) ने अमेरिका (america) जैसे एडवांस और बलशाली (powerful) देश को भी नहीं छोड़ा। कोरोना से पीड़ित यूं तो सारा विश्व है लेकिन कुछ देशों में कोरोना ने आतंक मचा कर रख दिया था और कई देशों में अभी भी यही हाल है। इसमें एक देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका भी है। अमेरिका में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले और कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में वैक्सीनेशन (vaccination) का काम तेजी से चल रहा है और अब एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। यूएस फ़ूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ( US FDA) ने फाइजर (pfizer) और बायोएनटेक (bioNtech) द्वारा बनाई गई वैक्सीन को 12-15 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें… इंदौर के अस्पताल में म्यूजिक थेरेपी से कोविड मरीजों का किया जा रहा तनाव दूर, देखें वीडियो


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News