ग्वालियर पहुंची वैक्सीन, तीन संभागों के 13 जिलों को मिलेगी, पूजा पाठ के साथ हुआ स्वागत

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना  (Corona)  को खत्म करने के लिए ग्वालियर में कोविशील्ड की वैक्सीन (Vaccine) आज पहुँच गई। पुणे (Pune)से करीब 17 घंटे का सफर तय कर रैफ़िजरेशन वाहन में कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन (Vaccine) की पहली खेप ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर के रीजनल डिपो में जैसे ही वैक्सीन (Vaccine) की वैन पहुंची यहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी और आम लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) का जोरदार स्वागत किया। अधिकारियों और आम लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) वैन की पूजा की, पुष्पमाला और नारियल चढ़ाने के साथ वैक्सीन (Vaccine) का स्वागत किया। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर डॉ एके दीक्षित के मुताबिक वैक्सीन (Vaccine) वैन में एक लाख 9 हज़ार 500 डोज़ पहुंचे हैं। ग्वालियर रीजनल डिपो से वैक्सीन (Vaccine) को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 13 जिलों में भेजा जा रहा है। ग्वालियर से गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों के लिए वैक्सीन सप्लाई की जायेगी। डॉ दीक्षित ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इन्हें चंबल और सागर संभाग आज ही रवाना कर दिया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News