भोपाल, ङेस्क रिपोर्ट। मकर संक्रांति (Makar Sankranti ) के मौके पर राजधानी भोपाल में भी प्रदेश के अन्य शहरों की तरह कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti )के मौके पर पतंग उत्सव (Kite festival) का आयोजन किया। पतंग उत्सव (Kite festival) में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा(VD Sharma) और प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर (Lokendra Parashar) भी शामिल हुए। आसमान में उड़ती पतंगों के बीच कार्यकर्ता हंसी ठहाके भी लगा रहे थे। इसी बीच किसी कार्यकर्ता ने कहा, अध्यक्ष जी, बगल में कमलनाथ की पतंग है। ये सुनते ही लोकेन्द्र पाराशर कहते हैं, कटेगी तो कमलनाथ की ही। कुछ कार्यकर्ता कहते हैं कमलनाथ की तो कट गई, अब आगे कौन आएगा उसकी काटनी है, उसे तो दिल्ली भेज दिया। इसी बातचीत के बीच अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma)पतंग की डोर प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर (Lokendra Parashar) को दे देते हैं और लोकेन्द्र पाराशर (Lokendra Parashar) एक मंझे हुए खिलाडी की तरह आसमान में उड़ती एक पतंग को काट देते है, कार्यकर्ता चिल्लाते हैं, तालियां बजाते हैं… लोकेन्द्र पाराशर (Lokendra Parashar) ने ये पूरा घटनाक्रम अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।
लोकेन्द्र पाराशर (Lokendra Parashar) ने लिखा मेरा सौभाग्य कि अध्यक्ष जी ने यह दायित्व मुझे सौंपा, पलक झपकते ही कमलनाथ की पतंग कट गई।
पतंग उत्सव
कार्यकर्ताओं ने कहा – अध्यक्ष जी!
बगल में कमलनाथ की पतंग है ।
मेरा सौभाग्य कि अध्यक्ष @vdsharmabjp जी
ने यह दायित्व मुझे सौंपा ।
पलक झपकते @OfficeOfKNath की पतंग कट गई @BJP4MP @BJP4India pic.twitter.com/bqR6fsTaHI— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar(Modi ka parivar (@LokendraParasar) January 14, 2021