सीहोर, अनुराग शर्मा
रात भर की तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात पिपलिया मीरा के पास गायत्री फूड्स पनीर फैक्ट्री में घुसा पानी करोड़ों का नुकसान पनीर बनाने की जो मशीनरी है। वह सब खराब हो गई है। मिल्क पाउडर पनीर बनाने वाली पैकिंग सहित कई लीटर दूध खराब हो गया। पनीर फैक्ट्री में पानी निकालने का काम चल रहा है। लाखों का पनीर पानी गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री में काफी नुकसान। जिले में बारिश के नर्मदा कोलास पार्वती बकरी पुल सीवन नदी सहित नदी नाले उफान पर शुक्रवार से हो रही।
तेज बारिश का दौर आज शनिवार भी जारी है रात भर से हो रही तेज बारिश से जिले मैं जलभराव की स्थिति कर दिए। लगातार हो रही बारिश के कारण संपूर्ण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। निचली बस्तियों के कई घरों में बारिश का पानी भरा गया है। नदी नाले उफान पर होने से शहर व सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया।