भोपाल| अप्रैल माह की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं| लेकिन शनिवार को प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली| राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में शुक्रवार रात और शनिवार को हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। वहीं दिन भर बादल छाए रहे| मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम के बदलने से किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है| अभी तक बारिश से कहीं बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन किसानों ने फसल काट ली है और अनाज खुले आसामान के नीचे रखा है, जो बारिश से खराब हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में बारिश की संभावना है|