MP में सर्दी का सितम : कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत, इन जिलों में शीतलहर का कहर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में साल 2020 की विदाई और नए साल का स्वागत कड़ाके की सर्दी (Cold) से होने जा रहा है| हिमाचल और जम्मू कश्मीर में हो रही है बर्फबारी (Snowfall) का असर प्रदेश में भी दिख रहा है| बर्फीली हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है| रात के साथ ही दिन में शीत लहर कंपकंपा रही है|

ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग शीतलहर की चपेट में आ चुके हैं। फसलों पर पाला पड़ने की आशंका भी बढ़ गई है। 11 शहरों में न्यूनतम पारा 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। सबसे सर्द रात दतिया में रही, यहां का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं भोपाल में मंगलवार को दिन का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री नीचे 19.3 डिग्री पर पहुंच गया। यह कोल्ड डे रहा। उज्जैन समेत 5 अन्य जिलों में भी कोल्ड डे रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ठंड के तीखे तेवर एक जनवरी तक इसी तरह बने रहने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर-चंबल संभागों एवं उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, इंदौर व धार जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है। वहीं बात अन्य जगहों की करें तो दतिया में सोमवार और मंगलवार की रात सबसे ठंड रही। दतिया , भिंड और मुरैना में पाला पढ़ने की सम्भावना है| मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक जनवरी तक ठंड के तेवर इसी तरह तीखे बने रहने के आसार हैं। दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, नौगांव, शाजापुर में सात डिग्री से कम तापमान रहा। राजस्थान में पड़ रही भीषण ठंड के चलते ग्वालियर-चंबल में पारा तेजी से लुढ़का है।

MP में सर्दी का सितम : कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत, इन जिलों में शीतलहर का कहर


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News