भोपाल।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के नाती, स्वर्गीय विधायक और सांसद सुंदरलाल तिवारी के पुत्र और पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर रीवा लोकसभा का चुनाव लड़ चुके सिद्धार्थ तिवारी ने शिवराज सिंह चौहान की तुलना कसाब से की है।
दरअसल इंदौर की जेल से सतना जेल शिफ्ट किए गए दो कोरोना वायरस संक्रमित कैदी रीवा में भर्ती किए गए हैं जिसको लेकर समूचे विंध्य क्षेत्र में आक्रोश है ।सिद्धार्थ तिवारी ने ट्वीट करके कहा है कि हमारा विध्य करोना मुक्त था। किस साजिश के चलते शिवराज सिंह चौहान ने इस तरह की भद्दी हरकत की है। क्या यह करोना आतंकवाद नही है। शिवराज इसमे कसाब की भूमिका निभा रहे हैं ।वहीं इस मामले में कांग्रेस सांसद विवेक तंखा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि चंद अफसरों की सरकार में ऐसे नासमझी के निर्णय होते हैं। अफसरों की सोच मात्र प्रशासनिक होती है। अगर रीवा के जनप्रतिनिधि से परामर्श हुआ होता तो ऐसा निर्णय कतई नहीं हुआ होता। आज मध्य प्रदेश में व्यवस्था का प्रश्न है। मेरी भावना रीवा संभाग की जनता के साथ है और अन्याय का प्रतिरोध जरूरी है ।वहीं इस पूरे मामले को लेकर रीवा में जनाक्रोश है और दवा विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखकर इस निर्णय का विरोध किया है।